घर से निकले युवक की पोल के नीचे मिली लाश, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका


 


बहराइच:-  जनपद के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत नसरापुर टेपरा गांव निवासी 26 वर्षीय दुखहरन पुत्र घिराऊ को मंगलवार की सुबह कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे। कुछ घंटे बाद दुखहरन गांव के बाहर एक बिजली पोल के नीचे गंभीरावस्था में पड़ा मिला। जिसकी जानकारी होते ही परिजन तत्काल घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और युवक को तत्काल बहराइच मेडिकल कालेज पहुंचाया। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम सा मच गया। परिजन शव को गांव ले आए और सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही सीओ सिटी टीएन दुबे, देहात कोतवाल अशोक कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए । परिजनों का आरोप है कि युवक को जहर देकर मार डाला गया है। सोमवार की रात गांव के बाहर कुछ लोगों ने उसे घेरकर मारपीट की थी। गांव वाले बीच बचाव कर उसे हमलावरों से बचा कर लाए थे। मृतक के पिता घिराऊ ने इमलिया निवासी राम संवारे यादव सहित सात लोगों को नामजद कर तहरीर दी है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामले की पड़ताल की जा रही है आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।


रिपोर्टर- फ़राज़ अंसारी