गंगा नदी का जलस्तर बढा, गंगा का रौद्र रूप देखकर लोगो में दहशत


 


ऋषिकेश:- ऋषिकेश में गंगा नदी उफान पर बह रही है। गंगा का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि गंगा चेतावनी रेखा से ऊपर बह रही है। गंगा का रौद्र रूप देखकर लोग दहशत में आ गए। 


ऋषिकेश में जैसे ही गंगा ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया धीरे धीरे गंगा चेतावनी रेखा को पार कर खतरे के निशान को भी पार कर गई और गंगा का जल सभी घाटों को अपनी आगोश में ले लिया।  जहां गंगा के आसपास रहने वाले लोगों को पुलिस ने उनके घर खाली करने को कहा। वही त्रिवेणी घाट स्थित जल पुलिस की चौकी भी गंगा में बह गई।  जिसके बाद सीओ ऋषिकेश, तहसीलदार, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पहुँचे और गंगा के तटवर्ती इलाकों से जल पुलिस एस0डी0आर0एफ0 के जवानो की मदद से लोगों को घरों से निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं कुछ दुकानों में पानी भर गया है लोगों को धर्मशाला और गुरुद्वारे में शरण लेनी पड़ी।


रिपोर्टर:- महेश पंवार