सम्भल:- सम्भल में हरिद्वार से गंगा में छोड़ा गया पानी संभल के गांवों तक पहुंच गया है गंगा बैराज पर अब तक का सबसे ज्यादा दो लाख अट्ठाईस हजार क्यूसेक पानी रिकार्ड किया गया है। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ किया दौरा। नरौरा बैराज से पास हो रहे हरिद्वार के सबा तीन लाख क्यूसेक पानी के बाद संभल जिले के गांव रघुपुर पुख्ता के नाले में बाढ़ का पानी घुस गया है बाढ़ का पानी गांव की गली गलियारों में पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा है।
उधर उफनाई गंगा से इस गांव की सैकड़ों बीघा फसल और जमीन जलमग्न हो गई है तेज रफ्तार से पानी गांव के जंगल में आ रहा है।बाढ़ की आशंका को देखते हुए संभल के जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ उन इलाकों का दौरा किया जहां पर बाढ़ का पानी खेतों में घुस गया है और किसी भी समय गावँ में आबादी में भी घुस सकता। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि उन्होंने और जनपद स्तर के सभी अधिकारियों के साथ उन गांवों का दौरा किया है और ग्रामीणों को बताया गया है कि जैसे ही उन्हें लगे कि गंगा का पानी गाँव में आबादी की तरफ आ रहा है तो वह खुद अपने जानवरों के साथ सुरक्षित शेल्टरों में विस्थापित हो जाये जिला प्रशासन की भी पूरी कोशिश हैं कि ग्रामीणों को सुरक्षित शेल्टर पूर्ण सुविधाओं के साथ मुहैया कराए जा सकें।
रिपोर्टर:- सरफ़राज़ अंसारी