लखनऊ:- दिनाँक 23अगस्त से 25 अगस्त तक दिल्ली में आयोजित होने वाली एम0के0 क्लासिक ओपन अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में लखनऊ के सनराइज ताइक्वांडो एकेडमी के कोच मोहसिन खान के संरक्षण में 16प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे से सभी ने अपनी लगन व मेहनत से 16में से 15 ने मेडल जीत कर सनराइज एकेडमी सहित पूरे लखनऊ का नाम रौशन किया।15 में 7सवर्ण,5रजत तथा 3कांस्य पदक हासिल किए।
प्राप्त समाचार के अनुसार दिल्ली में होने वाली ताइक्वांडो पतियोगिता में सीनियर भार वर्ग की पूजा तिवारी,सब जूनियर भार वर्ग में साद शेख,अवनी पाल,दीक्षा सिंह,शौर्य तिवारी, आंनद श्रीवास्तव, कैडेट वर्ग के सुधांशु में गोल्ड मेडल हाशिल किया जबकि कैडेट के सदराछ मिश्रा, सब-जूनियर वर्ग के शलोक भटनागर, कृष्णा, अनमोल,कैडेट वर्ग के विष्णु मिश्रा ने रजत पदक हासिल किया तथा रजत पदक जीतने वालो में सब-जूनियर वर्ग के अरुश मिश्रा व सत्यम तथा कैडेट की रिया सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।
सभी प्रतिभागियों द्वारा मेडल हासिल कर लखनऊ पहुँचने पर मुख्तार खान व बिलाल के साथ-साथ राजाजीपुरम के इलाक़ाई पार्षद शिव पाल सांवरिया सहित एकेडमी के सभी सदस्यों ने सभी विजेताओं का जोर दार स्वागत किया साथ ही भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की कामनाओ के साथ बधाई दी।
रिपोर्टर- फ़राज़ अंसारी