धारा 370 हटने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर – आतिशबाजी कर मनाया जश्न


 


रुड़की:– 70 साल से धारा 370 और 35 ए को लेकर चल रहा विवाद आज थमता नजर आ रहा है मोदी सरकार के द्वारा राज्यसभा में धारा 370 और 35 ए को खत्म करने का निर्णय लिया गया है जिसको लेकर राज्यसभा में विपक्ष के द्वारा जमकर हंगामा किया गया तो वही भाजपा सरकार के इस फैसले के बाद आज पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया है।


दरअसल आपको बता दें कि आज रूड़की के तहसील परिसर में भाजपा नेता और कार्यकर्ता ने सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार के समर्थन में आतिशबाजी और जमकर मिठाईयां बांटकर एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं भाजपा नेता और कार्यकर्ता मोदी सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बता रहे हैं वहीं भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो 70 साल में नहीं हुआ वह मोदी सरकार ने कर दिखाया है अब जम्मू एंड कश्मीर में भारतीय तिरंगा और संविधान दिखाई देगा मोदी सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता