दरगाह के निकट तीन महीने से हैण्डपम्प पड़ा खराब, ग्रामीण घास से हाथ साफ करने को हुए मजबूर


 


बरेली:- नैतिक पार्टी जिला अध्यक्ष लादेन  मंसूरी एवं समाजसेवी ने ग्राम पैगा नगरी में हजरत कमाल शाह मियां,शहाबुद्दीन शाह मियां और अनवर शाह मिया के मजार के पास कब्रिस्तान में पिछले तीन महीने से हैंड पंप खराब है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी,लेकिन अभी तक हैंडपंप ठीक नहीं हुआ । इसके बाद एसडीएम मीरगंज से शिकायत की थी एसडीएम मीरगंज ने खण्ड विकास अधिकारी को हैंड पंप ठीक करने  का आदेश दिया है। ग्राम पैगा नगरी में कमाल शाह मियां और शहाबुद्दीन शाह मियां अनवर मियां की दरगाह है जहां पर लोग गुरुवार के दिन नियाज और दुआ मांगने के लिए आते हैं तो उन्हें पानी की आवश्यकता पड़ती है और कल ग्राम पैगा नगरी में एक बच्चे का इंतकाल हो गया था तो उसे दफनाने के बाद हाथों पर मिट्टी लग जाती है, तो हाथ धोने के लिए पानी की जरूरत पड़ी तो हैंडपंप खराब थे तो लोगों ने घास से हाथ साफ मजबूरी में किए।हैण्डपम्प खराब होने से ग्राम पैगा नगरी के लोग काफी परेशान हैं।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा