दातागंज में दुर्गा देवी मंदिर सजावट रहा अव्वल


 


बदायूं:- दातागंज मोहल्ला आरेला में दुर्गा देवी मंदिर सजावट में अव्वल रहा। आपको बताते चलें दातागंज में मुहल्ला अरेला में स्थित दुर्गा देवी मंदिर की सदियों से मान्यता चली आ रही है कभी यह मंदिर बहुत ही जर्जर अवस्था में था लेकिन वहां के श्रीमती माधुरी लता, पल्लव गुप्ता, डॉक्टर प्रदीप सक्सेना, विजय गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, बंटू गुप्ता आदि तमाम भक्तों ने चंदा करके व अपने अपने पास से भी धन इकट्ठा करके बहुत ही मेहनत लगन और श्रद्धा के साथ इस मंदिर को भव्य बनाया है दातागंज नगर में इस मंदिर की बहुत मान्यता है नवदुर्गा में व्रत रखने वाली हर परिवार की माताएं बहने इस मंदिर में पूजा करना जरूरी समझती है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में इस मंदिर को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया। पूरे नगर के मंदिरों पर अगर नजर डाली जाए तो दुर्गा देवी मंदिर सजावट में प्रथम स्थान के साथ अब्बल रहा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी कि यह भव्य साज-सज्जा का सर्वश्रेष्ठ श्रेय पल्लव गुप्ता को जाता है।


रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता