चंद्रशेखर रावण की गिरफ्तारी को लेकर भीम आर्मी का विरोध प्रदर्शन – नेशनल हाइवे किया जाम – पुलिस ने रोका


 


रुड़की:– दिल्ली पुलिस के द्वारा भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण को गिरफ्तार करने के विरोध में आज भीम आर्मी ने रुड़की में नेशनल हाइवे 58 को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है हाइवे जाम करने की सूचना पर पुलिस बल पहले ही मौके पर पहुंच गया था पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को जाम को कुछ ही देर में खुलवा दिया जिसके बाद भीम आर्मी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने चंद्र शेखर आजाद की जल्द ही रिहाई कराने की मांग की है।


बता दे कि एक दिन पहले ही चंद्रशेखर रावण को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था जब वो अपने समर्थकों के साथ तुगलकाबाद जा रहे थे दिल्ली पुलिस ने चंद्रशेखर राव के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है इसी के चलते भीम आर्मी के कार्यकर्ता आज तहसील परिसर में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए तहसील के बाहर आकर नेशनल हाइवे 58 को जाम कर दिया पुलिस ने भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को समझाकर जाम खुलवा दिया जिसके बाद भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शाम तक चंद्रशेखर को रिहा नही किया जाता है तो भीम आर्मी पूरे हरिद्वार जिले को बंद कर देगी।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता