इटावा:- चौ. सुघर सिंह इण्टर कॉलेज में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से प्यारी प्यारी सीख देके मनाया गया। छात्राओं ने इस मौके पर छात्रों के राखी बांधी और उपहार प्राप्त किये। इसकी जानकारी कॉलेज के प्रबंध निदेशक और जसवंत नगर ब्लॉक प्रमुख श्री अनुज मोंटी यादव ने दी। उन्होंने बताया कि छात्राएं इस मौके के लिए राखी अपने हाथों से बनाकर लायी और प्यार और स्नेह से इस त्यौहार की अहमियत को पूर्ण किया। छात्राओं ने छात्रों के साथ साथ अपने गुरुजनों को भी राखी बाँधी। कॉलेज में रक्षाबंधन का माहौल सुबह से ही रहा। सुबह उन्हें भाई बहन के रिश्ते से जुड़ी अलग अलग कहानियाँ बतायीं गयी तो साथ ही उन्होंने उन बच्चों की ज़िंदगी भी इस त्यौहार से गुलजार करने का वचन दिया जो आर्थिक या किसी अन्य कारण से इसकी खुशियाँ नही मना पाते है। बस मौके पर श्री यादव ने कहा कि जहाँ एक और आज की पीढ़ी हमारी भारतीय संस्कृति को भूलती जा रही है तो वहाँ विद्यालय और गुरु ही है जो इस संस्कृति को जीवित रख सकते है। रक्षाबंधन एक अकेला ऐसा पर्व है जो जाति धर्म सभी से परे है। इसने दिलों के साथ साथ धर्मों को भी जोड़ के रखा है। हमें इसकी अहमियत और वास्तविकता से बच्चों को अवगत जरूर कराते रहना चाहिए। आधुनिक जीवन को यदि भारतीय संस्कृति के साथ जोड़कर संवारा जाए तो इसकी खूबसूरती निश्चित ही किसी भी देश किसी भी धर्म को अपनी ओर आकर्षित कर लेगी। पूरे विद्यालय परिवार की ओर से सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस मौक़े पर प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति,उपप्रधानचार्या पूनम यादव, प्रीती रानी सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्तिथ रहा।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक