इटावा:- ब्लाक सभागार जससवंतनगर ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव की अध्यक्षता मे क्षेत्र पंचायत सदस्यो की बैठक आयोजित की गई जिसमे क्षेत्र पंचायत सदस्यो द्वारा लगभग 35 निर्माण कार्यो से सम्बंधी प्रस्ताव ब्लाक प्रमुख को दिये गये ब्लाक प्रमुख ने प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य कराने का सदस्यो को आश्वासन दिया।
उन्होने कहा कि ब्लाक क्षेत्र में पारदर्शिता के साथ कार्य कराये जा रहे है किसी के साथ भेदभाव नही किया जा रहा है अगर किसी क्षेत्रपंचायत सदस्य को लगता है कि कही गडवडी है इसमें उनको किसी भी तरीका का परहेज नही होगा उन्होने कहा कि सरकार जिस प्रकार गौवंशो के लिए चारा पानी की व्यवस्था कर रही है उसी प्रकार सरकार को यह भी चाहिए गौवंशो द्वारा जो किसान घायल हो जाते है उनके इलाज की व्यव्यस्था की जानी चाहिए या मृत्यु हो जाती है उनके परिवार को आर्थिक सहायता के लिए कोष की व्यवस्था होना चाहिए जिससे उनके परिवार का पालन पोषण हो सके। खंड विकास अधिकारी लाखन सिंह ने सभी सदस्यो को आश्वस्त किया किसी के साथ भेद भाव नही बरता जा रहा है उन्होने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 55 लाभार्थी का लक्ष्य ब्लाक क्षेत्र को मिला था जिसमे से 40 लाभार्थियो को आवास दिये जा चुके है जिसकी जांच जिलास्तर की कमेटी द्वारा की जा चुकी है और अन्य लाभार्थियो ने आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिये है जिनकी जांच की जा रही है जांच में अगर वे पात्र पाये जाये तो उन्हे आवास प्रदान किये जायेगे। उन्होने कहा कि जो ग्राम पंचायत सचिव इस महत्वपूर्ण बैठक में नही आये है उनके स्पष्टीकरण मांगा जायेगा स्पष्टीकरण न देने पर उनके खिलाफ अमल मे लाई जायेगी। पशु चिकित्साधिकारी जसवंतनगर अशोक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में 37 गौशाला का निर्माण हुआ था जिसमें से मात्र तीन गौशाला ग्रामीण क्षेत्र मे तथा एक गौशाला नगर पालिका क्षेत्र में चलाई जा रही है कुल 400 पशु इन गौशालाओ मे है जबकि अन्य कुछ गौशाला चालू करने का आदेश आया है क्षेत्र की सवसे बडी गौशाला नगला तौर को चलाने का आदेश आ चुका है बहुत जल्द इसको चालू किया जोयगा इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष राजपाल सिंह, आशुतोष उर्फ टोनू यादव, कोमल सिंह यादव, सतेन्द्र यादव, हनुमंत यादव, सावले सिंह, भारत सिह, उदल सिंह, रामकुमार धनगर, दलबीर सिंह, तारा सिंह , रामबाबू, मनोज, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक