बदायूं:- थाना मूसाझाग क्षेत्र के ग्राम हसनपुर में कावड़ यात्रा जुलूस एस.ओ.ललित भाटी की देखरेख में सकुशल संपन्न हुआ। हसनपुर गांव संप्रदायिक रुप से पूर्व में काफी संवेदनशील रहा है इसके बावजूद भी ईद-उल-जुहा और कांवर हिंदू मुस्लिम दोनों त्योहारों को बहुत ही मुस्तैदी से एस.ओ. ललित भाटी ने संभाला। जिसमें हसनपुर में आखिरी सोमवार को जल चढ़ाने हेतु कछला से जल भरकर लाए कांवरिया भक्तों ने विशाल जुलूस के साथ बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए हसनपुर पहुंचे जहां एस.ओ. ललित भाटी ने अपनी पूरी टीम के साथ बहुत ही सौहार्दपूर्ण ढंग से गांव में जुलूस को सकुशल संपन्न किया हसनपुर के पूर्व प्रधान सुधीर पाठक ने कहा कि हमारे एस.ओ ललित भाटी ने जो हसनपुर गांव में कांवरिया भक्तों के जुलूस को बहुत ही सौहार्दपूर्ण निकलवाने में जो योगदान दिया भाटी जी ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है उसके लिए मैं उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई देता हूं इसके अलावा पवन गुप्ता, बबलू पुजारी, शैलेश मिश्रा, सुबोध गुप्ता, मोनू गुप्ता, संतोष गुप्ता आदि लोगों ने भी एस.ओ. ललित भाटी की प्रशंसा की।
रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता