आकाश वर्मा ने दातागंज नगर को टोल फ्री नंबर (18001035121) दिया विधायक दातागंज ने किया उद्घाटन


 


बदायूँ:- दातागंज के युवा चेयरमैन आकाश वर्मा ने दातागंज को एक और तोहफा दिया उन्होंने जन समस्याओं को सुनने हेतु एक टोलफ्री नंबर (18001035121) लांच किया जिसका उद्घाटन आज माननीय विधायक राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया ने नगर पालिका प्रांगण में किया उन्होंने बताया कि यह टोल फ्री नंबर जन समस्याओं को आसान तरीके से निपटाने के लिए किया गया है किसी की भी नगर पालिका से सम्वन्धित कोई भी समस्या हो तो वह टोल फ्री नम्वर पर वता सकते है नगर पालिका के चेयरमैन आकाश वर्मा ने बताया नगर की कोई भी समस्याएं जो नगर पालिका से संबंधित हो सभी नागरिक लांच किए गए टोल फ्री नंबर (18001035121)पर बताएं जल्द से जल्द उस समस्या का निदान किया जाएगा। टोल फ्री नंबर का उद्घाटन करते समय मो. वाहिद मो. खालिद, राघवेन्द्र मिश्रा, सुरेश माथुर परमेश्वरी, दयाल, ज्ञानेंद्र सिंह, संजीव कुमार, मनीष गुप्ता, दुर्गपाल राठौर, केशव गुप्ता, मोहम्मद फाकिर, संजीव गुप्ता, सुनील मिश्रा, मोहम्मद इसहाक आदि समस्त सभासद व सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता