7 साल का मासूम चाइनीज मांझे का शिकार-हायर सेंटर रेफर...


 


रुड़की:- चाइनीज मांझा मौत बनकर हवा में उड़ रहा है। अब तक मंगलौर में ही करीब आधा दर्जन लोग इसका शिकार हो चुके हैं। खासकर इसकी चपेट में बाइक सवार लगातार आ रहे है। आज फिर एक मासूम इस मांझे की चपेट में आ गया। जिसकी हालत गम्भीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।


मंगलौर में आज दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर ऐसी ही बड़ी घटना घटी जिसमे अपने माता पिता के साथ रुड़की आ रहा 7 साल का मासूम चायनीज़ मांझे की चपेट में आ गया। चायनीज़ मांझा अचानक मासूम की गर्दन पर उलझ गया जिससे उसकी चीख पुकार बाइक पर ही निकलने लगी। माता पिता ने जैसे ही मासूम की ओर देखा तो उसके गले से खून बह रहा था। जिसे नज़दीक ही एक चिकित्सक के पास तुरन्त ले जाया गया। मामला गंभीर होने के चलते जिसके बाद उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अभी मासूम बच्चे सहित कुल पांच लोग इसकी चपेट में आये है। स्थानीय पुलिस से लेकर कोतवाली पुलिस तक इस मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार की। पर पुलिस कोई एक्शन इस मौत की डोर का कोई संज्ञान नही ले पा रही है। गली से लेकर बाज़ारो में मौत की डोर प्रतिबन्धित होने के चलते भी धड़ल्ले से बिक रही है। जिसे जल्द से जल्द अगर रोका न गया तो किसी की साथ भी बड़ा हादसा घट सकता है। दैनिक रुड़की आप से अपील करता है कि जब आप एकेले या परिवार की साथ घर से बाइक पर सवार होकर निकले तो हवा में उड़ रही इस मौत से सावधान रहें।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता