सहारनपुर:- कल मुख्यमंत्री जी मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के दौरान लोगों की भीड़ मुख्यमंत्री को समस्याओं को बताने के लिए सर्किट हाउस लोगों की भीड़ जमा थी पर जब उनके प्रतिनि धियो को ही नही मिलने दिया तो आम जनता को प्रशाशन क्यो मिलने देता,
वही रात भर लोग सर्किट हाउस गेट के बाहर ही खड़े रहे ,वही देर शाम एक परिवार को मुख्यमंत्री की सूचना सहारनपुर लगी तो मेरठ का एक परिवार उनसे मिलने अपने पति बच्चो के साथ सहारनपुर पहुचा ,जहा पूरी रात मुख्यमंत्री के इंतजार में सर्किट हाउस गेट पर सामने गुजार दी जब सुबह हुई तो परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए प्रशासन से कहने लगा कई बार मिन्नते फरियाद करने पर ही प्रशासन मिलने नहीं दिया इसके बाद परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया वहीं परिवार ने परिवार ने बताया कि हम लोग मेरठ से आए हैं परिवारिक मामला है दूसरे पक्ष परिवार के दूसरे पक्ष के लोग बीजेपी नेताओं से मिले हैं उनके चलते हमारी जीना दुश्वार हो रहा है आज हम मुख्यमंत्री की सूचना पर शाम को पहुंचे किसी ने हमारी मदद नहीं करी यह जरूर करेंगे पर ऐसा नहीं हुआ यहां भी हमें मिलने नहीं दिया ऐसे मुख्यमंत्री को वोट देने का क्या फायदा जिस जनता के लिए भीम की समस्याओं को सुनने के लिए टाइम नहीं हम लोगों से कहना चाहते हैं कि हम ऐसे नेताओं को वोट नहीं देना चाहिए जिनके पास जनता के लिए टाइम नही
वही महिला का पति एकल ही प्रशासन से भीड़ गया
रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण