वर्षा जल संचयन हेतु बच्चों को किया गया प्रेरित


 


 


बदायूँ:- भविष्य में होने वाले जलसंकट से बचने हेतु संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुरधीरपुर में वर्षा के दौरान बच्चों को वर्षा जल संचयन के लिए प्रेरित किया गया।


विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र सक्सेना ने बच्चों को बताया कि प्रत्येक वर्ष जलस्तर में भारी गिरावट हो रही है, हमें दैनिक जीवन मे जलप्रयोग में किफायत बरतनी पड़ेगी। इसके साथ साथ हम वर्षा का जल संचयन कर उसे जानवरो को पानी पिलाने, कपड़े धोने , घर की धुलाई सफाई आदि दैनिक कार्यों में प्रयोग कर सकते हैं। जल संकट की भयावहता को समझाते हुए कहा कि यदि हम ऐसा नही करेंगे तो निश्चित ही हमारी आने वाली पीढ़ी को भयंकर जल संकट समस्या से सामना करना पड़ेगा। 


अनुदेशक विपिन कुमार शर्मा विद्यालय में प्रतिदिन होने वाले जल प्रयोग को आंकलन कर बताया कि प्रतिदिन हम विद्यालय में पानी पीने, हाथ धोने, मध्यान्ह भोजन बनाने, किचिन गार्डन में 778 लीटर पानी का प्रयोग करते हैं, इस आँकड़े को देखकर बच्चों में जल प्रयोग के प्रति गंभीरता नजर आयी।


साथ ही बच्चों को प्रेरित किया गया कि वे अपने घर-परिवार के साथ समाज मे भी लोगो को जल के अनावश्यक दुरप्रयोग को रोकने के लिए समझाने का प्रयास करे। इस अवसर पर खुशीराम, तनु शाक्य, उत्कर्ष मिश्रा, सचिन, माधुरीलता, रिंकी, विशाल कश्यप आदि बच्चों ने जल संचयन में सहयोग दिया।


रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता दातागंज