वाईक सवार ने दो लोगों को मारी टक्कर, दोनो ‌को किया जिला अस्पताल रैफर


 


बदायूँ:- दातागंज विकासखंड के सामने बदायूं रोड पर बदायूं की तरफ जा रहा तेज रफ्तार से बाइक सवार सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा और दातागंज से बाजार कर वापस लौट रहे बेदराम उम्र 60 वर्ष पुत्र डालचंद निवासी गनगोला थाना दातागंज को टक्कर मार दी जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया उसके सिर में व हाथ पैरों में चोट आई है टक्कर लगते ही बाइक चालक दाताराम भाग निकला दाताराम के साथ वाइक पर पीछे बैठा डंपी पुत्र महेन्द्र जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम कोली थाना दातागंज भी बुरी तरह घायल हो गया सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गयी। उसने दोनों घायल व्यक्ति वेदराम और डंपी को तुरंत ही समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया परन्तु दोनों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया गया है


रिपोर्टर- मनोज गुप्ता