रुड़की:– कल 22 जुलाई को रामनगर में ट्रांसफार्मरों के शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है जिस कारण कई घंटे बिजली बंद रखी जायेगी बिजली विभाग की और से सूचना जारी की है कि कल सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक अलग अलग समय पर अलग अलग जगह की बिजली बंद की जाएगी बीजली विभाग ने निवेदन किया है कि रामनगर सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्र के लोग अपना दैनिक कार्य सुबह 10 बजे तक ही समाप्त कर ले रामनगर सब स्टेशन की एसडीओ अनिता सैनी ने बताया कि कल रामनगर में कार्य किया जाएगा जिस कारण बिजली बंद की जाएगी यह कार्य सिर्फ एक दिन का ही है इससे पहले काफी कार्य किये जा चुके है
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता