तीन वाहन चोर गिरफ्तार


 


सहारनपुर:- कल सुबह थाना नागल पुलिस ने चेकिंग के दौरान तिराहा भाटखेड़ी की तरफ से तीन शातिर वाहन चोर अंकित पुत्र राजेश निवासी बडेडी , नीरज पुत्र श्यामलाल निवासी बड़ेडी कोली थाना नागल व नीटू पुत्र मोहर सिंह निवासी बड़ेली थाना नागल को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक प्लैटिना मोटरसाइकिल एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल व टी वी एस मोटरसाइकिल सहित करीब 7 मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद किए गए हैं।


संबंधित मामले में प्रेस वार्ता कर एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य हैं। इनके द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल संबंध में विभिन्न थानों में पहले से रिपोर्ट दर्ज है।इनके पास से 7 मोटरसाइकिल व अन्य मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए गए हैं।इन सभी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है


रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण