शीला दीक्षित को दी गई श्रद्धांजलि,आँखे हुई नम


 


बदायूँ:- दातागंज नगर में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ शैलेश पाठक के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि। शोकसभा में प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर शैलेश पाठक ने कहा आदरणीया श्रीमती शीला दीक्षित जी देश के लिए एक गौरवशाली और विकासशील महिला थी उनके पद चिन्हों पर चलकर सभी कांग्रेसीजन उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। पीसीसी सदस्य राकेश वर्मा ने कहा श्रीमती शीला दीक्षित जी बहुत ही जुझारू महिला थी वह विराट व्यक्तित्व की धनी थी उनके नेतृत्व में जब जब दिल्ली में सरकार रही तब तब वहां विकास की गंगा वहायी गई।


उत्तर प्रदेश सचिव दीपक गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों की तारीफ पूरा देश करता है उन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में मेट्रो जैसी ट्रेन सबसे पहले दिल्ली वासियों को देने का काम किया आज वह हमारे बीच नहीं है  लेकिन सदियों तक उनको भुला ना बहुत ही मुश्किल है भगवान इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें और उनकी आत्मा को शांति मिले इस मौके पर डा.शैलेश पाठक, राकेश वर्मा, दीपक गुप्ता, सप्पू गुप्ता, अजय पाठक, पं.उमाशंकर, अमित कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता