शातिर चोरो ने की टेस्टिंग मशीन बनाने वाली फैक्ट्री में चोरी


 


रुड़की:– गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुन्हेरा में स्थित टेस्टिंग मशीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है चोरो ने फैक्ट्री में रखा ताँबे और पीतल के सामान को ही निशाना बनाया है चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने फैक्ट्री में घुसते ही सबसे पहले फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों के फोकस को ऊपर कर दिया जिससे वो कैमरे की नजर से बच सके उसके बाद उन्होंने बड़ी तसल्ली के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया फैक्ट्री के मालिक अजय कंसल ने चोरी की घटना की सूचना गंगनहर पुलिस को दे दी है पुलिस अब चोरो की तलाश कर रही है


बता दे कि सुन्हेरा स्थित एक फैक्ट्री जो डिफेंस के लिए मशीनों को टेस्टिंग करने की मशीन बनाती है उसमें कुछ अज्ञात चोरों ने रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है चोर खिड़की तोड़कर फैक्ट्री में घुसे थे चोरो ने सीसीटीवी कैमरे के फोकस को डंडो से ऊपर किया और बड़ी तसल्ली से साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया


चोरो ने फैक्ट्री में कोई भी ऐसी जगह नही छोड़ी जहां पर पीतल या ताँबे का सामान रखा हो यहां तक कि वो वैल्डिंग मशीन के आगे लगा ताँबे का लट्टू भी काटकर ले गए है चोरो की पहचान ना हो सके इसीलिए वो सीसीटीवी की डीवीआर भी अपने साथ ले गए गंगनहर पुलिस शिकायत मिलने के बाद अब चोरो की तलाश में जुट गई है वही फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि उनकी फैक्ट्री में पांच बार चोरी हो चुकी है लेकिन आज तक कोई चोर पकड़ा नही गया है इस बार चोर करीब 80 हजार रुपये का सामान लेकर गए है


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता