शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन हुआ उपचुनाव


 


बहराइच:-फखरपुर थाना क्षेत्र ग्राम इछवा पुर में हुए पंचायती उपचुनाव में 1500वोटो में से 11सौ 49 वोट पोल हुए चार प्रत्यासियो की किस्मत बक्से में बंद हो गई चुनाव कराने पहुँचे एसडीएम केसरगंज तहसीदार व एसओ फखरपुर ने कोई बवाल उतपन्न न हो उसके लिए अच्छी बन्दोबस्त कर रखी थी।


दोपहर बाद गाजीपुर पोलिंग बूथ पर फैला रहा सन्नाटा


कैसरगंज ब्लॉक के गाजीपुर गुलरीहा ग्राम पंचायत उप चुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में शोहन लाल रामनिवास निषाद है। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये भारी पुलिस बल तैनात उप जिलाधिकारी रामजीत मौर्या पोलिंग बूथ पर मौजूद शांती पूर्वक रहा है मतदान।टोटल मतदाता 2411 में 1616 वोट पोल हुआ।


रिपोर्टर:- फ़राज़ अंसारी