बरेली/मीरगंज:- राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे दस्तक, संचारी रोगों से बचाव हेतु छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। इस अवसर पर प्रमोद गंगवार हिमांशु प्रसाद श्री कृष्ण यादव मनोज तोमर सर्वेश शाक्य मनोज वर्मा रामशरण पीयूष सौरभ मनोज पाराशरी सुनैना अंजलि आदि शिक्षक उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तोमर ने बताया कि हम सबको मच्छरों से हर हाल में अपना बचाव करना होगा। घरों तथा उसके आसपास साफ सफाई रखें।नालियों और जल भरे हुए गड्डों में केरोसिन ऑयल का छिड़काव करें। जीव विज्ञान प्रवक्ता ने बताया कि सोने के लिए मच्छरदानी और मच्छरों को दूर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करें तभी हम सब जापानी इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, डेंगू, चिकुनगुनिया सहित अन्य संचारी रोगों से बच सकते हैं।
रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा