सम्भल - सिपाही हत्या कांड के फरार अपराधी धर्मपाल के भाई ने बेइज्जती महसूस कर फांसी लगा कर की आत्महत्या


 


संभल:- समाज में बेइज्जती महसूस कर फरार कैदी धर्मपाल के भाई ने पेड़ से लटक कर लगाई फांसी, सिपाही हत्या कांड में मृतक के भाई धर्मपाल कैदी ने दो साथियों के साथ मिलकर सिपाहियों की कि थी हत्या ,जघन्य अपराध से समाज में बेइज्जती महसूस कर रहा था मृतक ने  आहत होकर लगाई फांसी ।


17 जुलाई 2019 को हुए सिपाही हत्याकांड में कैदी वैन से फरार बदमाश धर्मपाल के भाई ने समाज में बेइज्जती और तिरस्कार के डर से आज अपने खेत में जाकर आम के पेड़ पर लटक कर जान दे दी आपको बता दें मृतक भगोड़े कुख्यात अपराधी धर्मपाल का भाई था जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर चंदौसी न्यायालय से अपराधियों को लेकर लौट रही कैदी वैन में बैठे दो सिपाहियों को आंखों में मिर्ची डालकर और उनके गोली मारकर फरार हो गए थे। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था बल्कि पूरे क्षेत्र में इन कुख्यात बदमाशों की वजह से दहशत में जीने को मजबूर हो गए थे लोग पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश कमल को अमरोहा पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में फैली हुई थी लेकिन धर्मपाल और शकील दो अपराधी अभी भी फरार है जिनकी तलाश में एसटीएफ सहित तीन जनपदों की पुलिस लगी हुई है । इस जघन्य अपराध को लेकर समाज के लोग मृतक से तरह तरह की बाते किया करते थे । कुख्यात बदमाश धर्मपाल का भाई जिधर भी जाता लोग उस पर उंगली उठा कर कमेंट किया करते थे उसी से तंग आकर उसने अपने खेत में जाकर आम के पेड़ पर लटक कर जान दे दी जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया बल्कि उसको देखने के लिए गांव के लोग मौके पर पहुंच गए।बढती हुई भीड को देखकर गाव मे  भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।


पुलिस ने शव को पेड से उतार कर पीएम के लिय भेज दिया है ।इस प्रकरण मे अभी दो कुख्यात अपराधी पुलिस की पकड से दूर है पुलिस उनकी तलास मे लगी हुई है। जिनपर ढाई ढाई लाख का इनाम डीजीपी द्वारा घोषित किया जा चुका है। दबी जुबान से परिजनों का कहना है कि समाज में बेइज्जती और पुलिस द्वारा फरार अपराधी  धर्मपाल के घर पर दबिस देने से खिन्न होकर फांसी की घटना को अंजाम दे दिया ।


आलोक कुमार जयसवाल-एएसपी का कहना है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सिपाही हत्या कांड के फरार अपराधी धर्मपाल के भाई ने समाज में बेइज्जती महसूस कर पेड़ से फांसी लगा आत्महत्या कर ली है ।शव कब्जे में कर पीएम को भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है ।


रिपोर्टर:- सरफ़राज़ अंसारी