समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कांवरियों के चरण धोए


 


प्रयागराज:- समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने युवा सहयोगीयों के साथ प्रयागराज के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर कांवदरियों के चरणों धोकर चरण स्पर्श कर भगवान स्वरूप भक्तों से आशीर्वाद प्राप्त करते रहेl


समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कांवरियों के उमड़े जत्थे को संबोधित करते हुए कहा कि आप भक्तों को बोल बम के साथ एक स्लोगन का उच्चारण और करते जाना है हर व्यक्ति को एक वृक्ष (पेड़- पौधे )लगाना जरूरी है का संदेश भी देते रहिएगा जिससे आने वाली पीढ़ी भी स्वास्थ्य वायुमंडल में सांस लेकर सावन माह में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सके समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कांवरियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सब बहुत भाग्यशाली है जो भक्ति के रंग में लगे हुए हैं सत्संग. नाम जपना यह सब अच्छे कर्मों से ही प्राप्त होता है उन्होंने आगे कहा कि भक्तों यात्रा बहुत ही शांतिप्रिय ढंग से सुविधाजनक तरीके से पूर्ण करनी हैं जिससे अन्य धर्मा के बीच समाज में अच्छा संदेश जाए l कांवरियों की सेवा में उमाशंकर .संजय. मुकेश. हरमन सिंह. दलजीत कौर. प्रदीप. कौशल किशोर. अरुण. दीपक आदि लोगों ने सेवा कर अपना जीवन सफल कियाl


रिपोर्टर:- संगीता शर्मा