पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ एक गिरफ्तार दूसरा फरार


 


प्रयागराज:- थाना धूमनगंज राजरूपुर अंतर्गत धुस्सा जंगल के पास काली अपाचे मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों से धूमनगंज पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई 19 जून को प्रकाश नामक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इसी सिलसिले में पुलिस इन को सरगर्मी से तलाश कर रही थी आज सुबह भोर में लगभग 2:00 बजे पुलिस को देखते ही यह जंगल की और भागे पुलिस ने इनका पीछा किया तो यह पुलिस पर फायर झोंक दिए।


पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को बाएं घुटने मैं गोली लग गई और वह घायल हो गया जिसका नाम ऋषभ कनौजिया उर्फ सांडा जो झलवा(धुस्सा) का रहने वाला है पुलिस उसे स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया उसका इलाज चल रहा है वह खतरे से बाहर है दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया पुलिस घेराबंदी करके उसकी तलाश में जुटी है।


रिपोर्टर:- संगीता शर्मा