बहराइच:- 06 जुलाई। मंत्री, श्रम, सेवायोजन एव समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ मेडिकल कालेज (जिला चिकित्सालय पुरूष व महिला) का औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई, चिकित्सालय प्रशासन द्वारा मरीज़ों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा लिया।
श्री मौर्य ने सर्वप्रथम आपातकालीन वार्ड का निरीक्षण कर वहाॅ पर भर्ती मरीज़ों लक्ष्मी नारायण, अज़ीम व अन्य से चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात उन्होंने आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत कार्ड बनाये जाने के लिए स्थापित काउण्टर पर जाकर कार्ड निर्गत करने के सम्बन्ध में की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
चिकित्सालय परिसर के निरीक्षण के दौरान मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. अनिल के. साहनी को निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से समन्वय कर चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई कराकर सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत पौधरोपण कार्य करा दें। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में ईघर-उधर खड़े वाहनों के सम्बन्ध में निर्देश दिया कि सभी वाहन निर्धारित स्थानों पर ही पार्क कराए जायें ताकि आने मरीज़ों और तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान मौजूद लोगों ने मेडिकल कालेज में भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की बात उठायी गयी। श्री मौर्य ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी को जाॅच कराये जाने का निर्देश दिया।
इसके उपरान्त श्री मौर्य ने 100 बेडेड मैटरनिटी विंग जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री मौर्य ने प्राचार्य डा. साहनी को निर्देश दिया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष व महिला से बेहतर समन्वय कर मेडिकल कालेज के मानक के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करायें और जिस चीज़ की आवश्यकता हो, उसका विवरण उपलब्ध करा दें। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिया गया कि 15 दिवस में लिफ्ट का सचालन सुनिश्चित करायें साथ ही मैटरनिटी विंग में जो भी अपूर्ण कार्य रह गये उसे समय से पूर्ण कराएं। श्री मौर्य ने चिकित्सालय परिसर में आने वाले मरीज़ों व तीमारदारों के लिए बड़े आकार के डस्टबिन स्थापित कराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह व डा. मधु गैरोला व अन्य अधिकारी सहित भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख शिवपुर के प्रतिनिधि पुरूषोत्तम सिंह जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष जि. को-आपरेटिव बैंक जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ जीतू, पाटी पदाधिकारी रणविजय सिंह, संचित सिंह, परशुराम कुशवाहा, राजन सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- फ़राज़ अंसारी