पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का दिल का दौरा पड़ने से निधन, लंबे समय से चल रही थी बीमार


 


दिल्ली:- दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वहीं निधन होने के बाद अहमद पटेल ने कहा कि अभी शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाएंगे कल सुबह AICC में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और उसके बाद निगमबोध घाट पर  2:30 बजे शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार किया जाएगा वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया प्रधानमंत्री ने कहा कि शीला दीक्षित जी के निधन से गहरा दुख हुआ वह एक शानदार व्यक्तित्व की धनी थी शीला दीक्षित ने दिल्ली के विकास में अहम योगदान दिया उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना ओम शांति,वही शीला दीक्षित के निधन पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी गहरा शोक जताया


बता दे कि शीला दीक्षित ने महिलाओं की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र आयोग में 5 साल (1984-1989) तक भारत का प्रतिनिधित्व किया वह प्रधानमंत्री कार्यालय में 1986 से 1989 तक संसदीय कार्यराज्यमंत्री रही साल 1998 के लोकसभा चुनाव में शीला दीक्षित को भारतीय जनता पार्टी के लाल बिहारी तिवारी ने पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से हराया था फिर बाद में वह मुख्यमंत्री बनीं


रिपोर्टर:- आशीष चतुर्वेदी