पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली


 


शाहजहाँपुर:- उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे हमलों से यह प्रतीत हो रहा है|कि अब यूपी के शाहजहाँपुर में भी पुलिस का अपराधियो को संरक्षण प्राप्त है। क्यूंकि यहाँ आये दिन हो रहीं घटनाओं से कानून का डर खत्म सा होता जा रहा है। यहां लगातार हो रही हत्याओं और लूट जैसी घटनाओं को पुलिस खोल पाने में नाकाम साबित हो रही है| ऐसे में अपराधी बेधड़क होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। तो वही पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। इसी के चलते यहां एक बार फिर बदमाशो ने एक पत्रकार को निशाना बना डाला है।


आपको बतादें कि बदमाशो ने पत्रकार को उस समय गोली मार दी जब वो एक न्यूज कवर करके घर वापस लौट रहा था गोली पत्रकार के बाएँ हाथ में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत गभीर बनी हुई है। फिलहाल घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


दरअसल घटना थाना चौक कोतवाली के साउथ सिटी इलाके की है जहां पत्रकार अंकित शर्मा जोकि खबरें अभी तक के जिला संवाददाता हैं वह अपने पत्रकार साथी राहुल के साथ न्यूज़ कवर कर बाइक से घर वापस लौट रहे थे कि तभी पहले से ही घात लगाए खड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके सामनें से गोली मार दी गोली बाएँ हाँथ को चीरती हुई निकल गई जिससे गंभीर रुप से घायल अंकित शर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है|फिलहाल अभी तक इस गोली कांड में यह निकलकर सामनें आया है| कि पत्रकार कि किसी से कोई रंजिश नहीं थी हाँ इतना जरूर है। कि पत्रकारों द्वारा खबरों को लेकर कोई ना कोई अंदर खानें रंजिश जरूर रखता है। क्यूंकि अक्सर यह होता है कि पत्रकरों द्वारा किसी ना किसी के पक्ष विपक्ष में खबरें तो चलानी पड़ती हैं। क्यूंकि अक्सर खबरें किसी के पक्ष में चलती हैं|तो किसी के विपक्ष मे चलती हैं। इस नाते कौन रंजिश रखे हुए था यह देखना जरुरी होगा अब फिलाहल मामला कोई भी हो इस योगी सरकार में पत्रकरों पर आये दिन हमले होना एक आम बात होती जा रही है। अब देखना यह होगा कि पुलिस किस हद तक पत्रकारों का साथ दे रही है। और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है, या फिर खानपूर्ति कर खोखले वायदे कर अपना पल्ला झाड़ लेगी फिलाहल घटना जो भी हो इससे यह साफ प्रतीत होता है|कि योगी सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं। क्यूंकि एक पत्रकार पर हमला होना यह बहुत ही बड़ी बात है|और चौथे स्तंभ के लिए घातक भी है|फिलाहल पुलिस ने मौके पर जाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पत्रकारों के बताने के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द खुलासे कि बात कर रही है।


रिपोर्टर:- उदित शर्मा