संभल:- जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप।
दहेज के दानव की भेंट चढ़ी एक और नवविवाहिता दहेज के लोभि हत्या कर हुए फरार।यह पूरा मामला जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नखासा का हैं जहां पर जनेटा निवासी मोहब्बत अली ने अपनी बेटी फरहानाज की शादी 10 मार्च 2019 को चंदौसी निवासी जुबैर से की थी शादी में अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज भी दिया था लेकिन ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और दहेज में कार लाने के लिए मेरी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे लेकिन हर बार हम अपनी बेटी को यह समझाकर बापस भेज देते थे कि धीरे धीरे सब कुछ ठीक हो जायेगा।आज सुबह 8 बजे जब मेरा बेटा अरमान आम पहुचाने बेटी की ससुराल पहुंचा तो फरहा ने बताया कि उसकी ससुराल वाले उसकी हत्या करने की योजना बना रहे हैं,जब मेरे बेटे ने मुझे घर पहुंचकर पूरी बात बताई तो मैं उसकी ससुराल पहुंचा तो देखा कि ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार हैं मेरी बेटी फराह एक कमरे में बंद हैं और बाहर से कुंडी लगी हुई है जब हमने आसपास के कुछ लोगों को इकट्ठा करने के बाद कुंडी खोली देखा कि मेरी बेटी मृत पड़ी है और उसकी ससुराल वाले लोग फरार है।
रिपोर्टर:- सरफराज अंसारी