पीलीभीत:- नगर पंचायत कलीनगर के सभसदो एकत्र होकर नाराजगी व्यक्त की, नगर पंचायत कलीनगर के सभसदो की अगुवाई में नगर बसियो के साथ सभसदो ने चौराहे पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन जताकर कलीनगर तहसील पहुंचे। सभासदो ने कलीनगर तहसील हटाकर गजरौला में नई तहसील का प्रस्ताव बनाने की बात कहकर तहसील गेट पर प्रदर्शन किया सभासद ज़हीन मोबीन खां ने कहा कलीनगर तहसील के लिए हमारे यहां के समाज सेवी बा नेताओ ने 20 साल तक संघर्ष किया है। अगर कलीनगर तहसील का विलय गजरौला में होगा तो हम युबा सभासद इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा। भूख हड़ताल की जाएगी अपने पूर्बजों की मेहनत ऐसे जाया नही जाने देंगे, सभसदो ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार आनंद प्रकाश राय को सौंपा, ज्ञापन देने वालों में ज़हीन मोबीन खां, कैलास पासवान,राजेश भारती, शाईदुलरहमान, निजामुद्दीन खां, अरबिंद कुमार,नरेश कुमार,मनोज पांडे,राजीब कुमार,इबरार खां, व नगर वासी मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- हिमांशु प्रताप सिंह