इटावा/जसवंतनगर:- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मंगलवार को 13नव दंपतियों को माननीय ने सरकार की तरफ से उपहार व आशीर्वाद देकर विदा किया। कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी शिशुपाल सिंह ने बताया कि जसवंतनगर नगरीय क्षेत्र व ब्लाक क्षेत्र के अलावा सैफई विकास खंड क्षेत्र के 13 जोड़ो का विवाह समारोह के दौरान किया गया है।
जसवंतनगर विकास खंड में क्षेत्र के 6 जोड़े ब्लाक व 4 जोड़े नगर क्षेत्र के साथ सैंफई विकास खंड से 3 जोड़ो को मिलाकर कुल 13 नव दंपतियों को विवाह सूत्र में बांधा गया। दोनों विकास खंडों का आयोजन सामूहिक रूप से कार्यक्रम समारोह जसवंतनगर ब्लाक परिषर में हुआ। कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा व ब्लाक विकास अधिकारी लाखन सिंह पाल व पंचायत सहायक विकास अधिकारी विमल कुमार तिवारी व इओ रामेंद्र सिंह ने नव दंपति को उनके कुशल गृहस्थ्य जीवन की शुभकामना देकर विदा किया।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक