लाखन हत्याकांड के आरोप में दो आरोपियों को भेजा जेल


 


अलीगढ़:- अलीगढ़ के खैर कोतवाली पुलिस ने लोहागढ़ में प्रेम प्रसंग के चलते हुई लाखन की हत्या के मामले में दो और अभियुक्तों को किया गिरफ्तार खैर के गांव लोहागढ़ निवासी लाखन की प्रेम प्रसंग के चलते लाठी-डंडों से गत शुक्रवार को पीट-पीट कर हत्या कर दी थी मृतक के परिजनों ने शव को थाने पर रखकर प्रदर्शन कर जाम लगाया था। परिवारीजनों की मांग थी कि हत्यारी जल्द से जल्द गिरफ्तार हो। खैर कोतवाली इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों रामदत्त और ओमबीर को आज गोंडा बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।


रिपोर्टर:- लक्षमण सिंह राघव