बिजनौर:- पहाड़ो पर हो रही बारिश से एक बार फिर से आज कोटावाली नदी मे अचानक से पानी का जलस्तर बढ़ गया।जलस्तर बढ़ने से बिजनौर हरिद्वार मार्ग पर पानी आ गया।जलस्तर बढ़ने पर पुलिस ने हरिद्वार जाने का रास्ता बंद कर दिया है।पानी आने के कारण कावड़िया भी फंस गए है।पुलिस ने कावड़ियों को बाया नजीबाबाद भेजा जा रहा है।जिससे कि कावड़ियों को लगभग 15 किलोमीटर ज्यादा चलकर कावड़ लानी होगी।
आपको बता दे की कोटावाली नदी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड क़ो जोड़ती है।जिसका पुल छतिग्रस्त होने के कारण रपटें पर पानी आने के बाद मंडावली पुलिस क़ो रास्ता बंद करना पड़ता है। हालाकि हरिद्वार जाने के लिये रपटें पर पानी आने के बाद एक मात्र रास्ता बचता है जो भागूवाला से नहर पटरी से हो कर जाता है।मगर कांवड़ यात्रा क़ो लेकर तमाम दावे करने वाले शासन के अधिकारियों ने एक बार भी उक्त रास्ते क़ो नही देखा।उस रास्ते की इस कदर खस्ता हालत है की उससे गुजरना बेहद मुश्किल काम है।अब सवाल ये है की अगर रपटें पर इसी तरह रोज पानी आता रहा तो कांवड़ यात्रा कैसे होगी।हालाकि कोई घटना न हो इसके लिये पुलिस चौबीस घंटे नदी के रपटें पर पहरा दे रही है।आज भी मंडावली थानाध्यक्ष पानी आने से पहले ही सूचना पर नदी पर पहुंच गये थे।बरहाल बाया नजीबाबाद कावड़ियों और अन्य मुसाफिरों को हरिद्वार भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर:- लोकेन्द्र चौधरी