खाद की दुकान की आड़ में चला रहा था झोला छाप डॉक्टर फर्जी चिकित्सालय


 


इटावा:- इटावा में जहां चल रहे अवैधानिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अवैधानिक तरीकों से लगातार स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों का छापा मारा जा रहा है वही आज इटावा के बढ़पुरा क्षेत्र में बीग अवैधानिक तरीके से चलाए जा रहे स्वास्थ्य केन्द्र उदी अधीक्षक ने मारा झोलाछाप डाक्टर के यहां छापा। बढ़पुरा क्षेत्र के कस्बा उदीमोड बाह रोड पर अवैधानिक तरीके से चल रहे चिकित्सालय पर बडी संख्या मैं लोगों का इलाज करते हुए मिली दवाईयां डाक्टर को बढपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।


कस्बा उदी मोड बाह रोड पर खाद की दुकान की आड मे एक झोलाछाप डाक्टर के यहा उदी सीएचसी अधीक्षक सुनील कुमार यादव को सूचना मिली की उदी मोड बाह रोड पर अवैध क्लीनिक चल रहा है इस पर तुरंत अधीक्षक ने छापा मारा जहा पर झोलाछाप डाक्टर एक डिलेवरी के लिए महिला का इलाज करता हुआ मिला। और बडी संख्या में दबाईयां भी मिली। जिस पर उदी चौकी इंचार्ज सनतकुमार ने दुकान को किया सीज, और डाक्टर डाँ जे एल राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया हैझोलाछाप डाक्टर जे एल राजपूत ग्राम बूढा भरतरा थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद का निवासी हैं।


उदी अधीक्षक ने बताया कि हमारे स्वास्थ्य केंद्र में तीन डिलेवरी केस आये हुए थे जिनका रजिस्ट्रेशन भी कराया गया है उसके बाद पूनम भदौरिया गढायता पंछायगाव नाम की आशा की साठगांठ से तीनो डिलिवरी केस झोलाछाप डाक्टर के यहा लाए गये है जिसमे एक महिला का झोलाछाप डाक्टर इलाज करते हुए मिला।


बढ़पुरा के सीएससी अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर मासूम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा झोलाछाप डॉक्टर के यहां छापा मारकर गिरफ्तार करा कर की बड़ी कार्यवाही। इस कार्यवाई से झोलाछाप डाक्टरों मे मचा हडकंप।


रिपोर्टर:-कुलदीप सिंह