कांवड़ियों ने युवक को पीटा, वीडियो हुआ वॉयरल


 


मेरठ:- मेरठ पुलिस  देखती रही कांवड़ यात्री एक युवक को बेरहमी से पीटते रहे इतना ही नहीं पब्लिक के साथ पुलिस भी तमाशबीन बनी रही


आपको बता दें कि एक युवक की किसी बात को लेकर कांवड़ियों ने पिटाई कर दी पुलिस देखती रही लेकिन पब्लिक के लोगों ने युवक को पीटते हुए को बचाया और कांवरियों को घटनास्थल से रवाना किया, सवाल यह है कि युवक की पिटाई के बावजूद पुलिस तमाशबीन क्यों बनी हुई थी? पुलिस के सामने कांवड़ियों ने युवक को बेरहमी से पीटा इतना ही नहीं युवक को जमीन में गिरा-गिराकर खूब की पिटाई तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी चप्पे चप्पे पर मौजूद पुलिसकर्मी की होने की बात की खुली पोल युवक की पिटाई कर कांवड़िये हुए मौके से फरार पिटाई का वीडियो हुआ वॉयरल, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गुलमर्ग का मामला


रिपोर्टर:- आकाश मलिक