हल्की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल,सड़कों पर हुए गड्ढे


 


प्रयागराज:-  कुम्भ मेला खत्म होते ही इलाहाबाद के सड़कों की दुर्दशा होने लगी है। कहीं टूटी सड़कें तो कहीं गड्ढे हो गए हैं। लेकिन पी डब्ल्यू डी और नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आंख पर पट्टी बाँध रखी है।


गौरतलब है कि प्रयागराज की महापौर अभिलाषा नंदी गुप्ता को भी सड़कों की दुर्दशा नहीं दिख रही है। जब तक कि कोई दुर्घटना ना हो जाए। आपको बता दें कि प्रयागराज में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पीछे तुला रामबाग के पास बीच सड़क पर डिवाइडर बना हुआ है और ठीक उसी के पास ही सड़क पर एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है,जिससे कोठा पर्चा से हो कर बैरहाना जाने चली गाड़ियों को गड्ढा देखकर जाना पड़ता है। कि कहीं ऎसा ना हो कि कोई गाड़ी हादसे का शिकार हो जाए यहां तक कि इस समय स्कूल भी खुले हुए हैं और बच्चों को घर से स्कूलों में पहुचाने के लिए स्कूली वाहन भी उधर से गुज़रते हैं, ऎसे में स्कूली बच्चों को भी चोटें लग सकती हैं, लेकिन नगर निगम को इसकी कोई परवाह नहीं है।


रिपोर्टर:- संगीता शर्मा