गोलडन बाबा ने तैयार कराई आधुनिक गोल्डन कावड़ – तबियत खराब होने के बाउजूद लेकर जा रहे कावड़ – जानिए पूरी खबर ?


 


रुड़की:– हर साल की तरह ही इस साल भी गोल्ड़न बाबा अपने 85 शिष्यों के साथ गोल्ड़न कांवड को लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गए है हालांकि इस बार गोल्डन बाबा का स्वास्थ्य ठीक नही था फिर भक्तों के आग्रह पर बाबा ने अपनी 26वीं बार कांवड लेकर जाने का मन बनाया। 


बता दे कि गोल्डन बाबा हर वर्ष रुड़की से कांवड़ लेकर हरिद्वार के लिए रवाना होते है कुछ समय पूर्व बाबा का स्वास्थ्य खराब हो गाया था जिसके चलते गोल्डन बाबा गुडगांव के मेदान्ता अस्पताल मे भी भर्ती रहे पिछले साल बाबा 25वीं बार कांवड लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे कांवड ले जाकर 25 साल पूरे कर चुके गोल्डन बाबा ने इस साल ना जाने का मन बनाया था लेकिन भक्तों के आग्रह पर गोल्डन बाबा ने रुड़की में लाखों रुपये में गोल्डन कांवड को तैयार करवाई और हरिद्वार कांवड ले जाना का मन बना लिया मंगलवार की शाम बाबा अपने करीब 85 भक्तों के साथ कांवड़ लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हुए। 


नगर में अनेक जगह बाबा का भक्तों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर गोल्डन बाबा ने कहा कि उन्होंने पिछली बार गोल्डन कलर की कांवड बनवाकर शुरुआत की थी और इस बार भी उन्होंने गोल्डन कलर की ही कांवड बनवाई है लाखों रुपये की लागत वाली इस कांवड को रुड़की के मशहूर कारीगर पंकज कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर तैयार की गई है कारीगर ने इस कांवड को आधुनिक तरीके से तैयार किया है जिसको कई रंगों की लाईटों से सजाया गया है रात के समय इन्ही लाईटों के जलने पर यह कावड़ आकर्षण का केन्द्र रहेगी। 


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता