गैस सिलेंडर में आग से झुलसे परिवार के छह लोग,मासूम की मौत


 


सम्भल:- सम्भल रसोई में खाना बनाते समय लीकेज होने से शुक्रवार को गैस सिलेंडर में आग लग गयी। आग की चपेट में आकर तीन वर्षीय मासूम बच्चे सहित परिवार के आधा दर्जन लोग बुरी तरह से झुलस गये। गंभीर हालत में झुलसे लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया जहां मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है।बहजोई के गांव बरखेड़ा सोनक निवासी अमरीश की पत्नी नीतू शुक्रवार को घर की रसोई में गैस चूल्हे पर परिवार के लोगों के लिए खाना बना रही थी। इसी दौरान रसोई गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने लगा। इससे पहले की नीतू कुछ समझ पाती गैस ने चूल्हे से आग पकड़ ली। आग की लपटों में घिरकर नीतू और पास में बैठकर खाना खा रहा तीन साल का बेटा आकाश झुलस गए। उन्हें बचाने आए पति अमरीश और ससुर राजेंद्र भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये। विकराल होती आग की लपटों ने अमरीश की 14 वर्षीय बहन सुशीला और पड़ोस का 12 साल का बच्चा सत्यवान पुत्र जगपाल भी झुलस गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए बहजोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार करते हुए उनकी हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मासूम आकाश ने दम तोड़ दिया। रेता-बजरफुट डालकर ग्रामीणों ने आग बुझाईबड़ा खतरा टलाग्रामीण समझदारी नहीं दिखाते तो होता बड़ा हादसाजलते हुए गैस सिलेंडर को उठाकर घर से बाहर फेंकाबहजोई। हिन्दुस्तान संवादआग की लपटों में घिरे अमरीश के परिवार की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के दर्जनों ग्रामीण उसके घर की ओर दौड़ पड़े। आनन-फानन में तमाम ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए जुट गये। ग्रामीणों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर रेता और बजरफुट डालकर आग पर काबू पाया। तब तक नीतू, उसका बेटा आकाश, पति अमरीश, ससुर राजेंद्र के साथ ही सुशीला और सत्यवान भी आग से बुरी तरह झुलस चुके थे। झुलसे हुए परिवार के लोगों को बमुश्किल कमरे से बाहर निकाला। बहजोई के गांव बरखेड़ा सोनक निवासी अमरीश के घर में जैसे ही आग लगी तो ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े।


रिपोर्टर:- सरफ़राज़ अन्सारी