डिवाइडर से टकराई बस एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा टला


 


इटावा:- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आज सुबह चैनल नंबर 117 पर चौपला कट पॉइंट पर गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक रोडवेज की बस करीब 30 मीटर एक्सप्रेस-वे के बीचो बीच में लगी रेलिंग को तोड़ते हुए एक साइड से दूसरी साइड जा गिरी गनीमत रही दूसरी ओर मार्ग पर कोई भी वाहन नहीं आ रही था इधर बस भी पलटने से बाल-बाल बची जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया और बस में सवार 30 यात्रियों सहित चालक परिचालक सकुशल बच गए।


बस चालक जितेंद्र सिंह पुत्र प्रकाश सिंह निवासी धनोवा महाराजगंज अपने परिचालक साथी शैलेंद्र कुमार पुत्र राजेश प्रसाद निवासी गांव मेरी जिला महाराजगंज के साथ मैं कल शाम को गोरखपुर से बस लेकर चली जा रहा था जैसे ही बस थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत चोपला कट पॉइंट पर पहुंची तो चालक को नींद का झोंका आ जाने से बस अनियंत्रित होकर बीचो बीच में लगी जाली को तोड़ते हुए एक साइड से दूसरी साइड जा गिरी सुबह 4:30 बजे की घटना होने से बस में सवार यात्री सो रहे थे जैसे ही यह घटना हुई तो चीख पुकार मच गई लेकिन गनीमत रही कोई अनहोनी नहीं हुई और एक बड़ी घटना टल गई मौके पर यूपी 100 नंबर की पुलिस पहुंची और बस को रेलिंग से हटाकर एक्साइड कराया जिससे कोई दूसरी घटना ना हो सके।


रिपोर्टर:-राजेन्द्र कुमार