डी एम सर जरा आम लोगों की समस्या से भी मुख़ातिब होने का कष्ट करें


 


बरेली:- ड्रीम सोशल वेलफेयर सोसाइटी ग्राम दियोरिया अब्दुल्लागंज के लोगों ने मीरगंज क्षेत्र में कोई भी आधार कार्ड केंद्र न होने की शिकायत जिलाधिकारी बरेली से की है। एनजीओ के प्रबंधक शारिफ़ हुसैन ने बताया मीरगंज तहसील क्षेत्र में कोई भी आधार कार्ड संशोधन एवं नया बनाने हेतु कोई भी केंद्र नहीं है डाकघर मीरगंज में कुछ दिनों तक क्षेत्रवासियों ने लंबी लंबी कतारें लगाई कुछ दिन आधार कार्ड बनने और संशोधन का कार्य हुआ।उसके बाद डाकघर में संपर्क किया तो बताया कि अभी कोई स्टाफ नही है। आम लोग मीरगंज से रोजाना बड़ी संख्या में मिलक जिला रामपुर को आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने जाते हैं। छात्र-छात्राएं दाखिले के लिए जन्मतिथि बदलना ,नाम संशोधन होना, बैंकों में ग्रामीणों के आधार कार्ड में नाम गलत होने की वजह से खाता संचालन नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्रवासी मिलक जिला रामपुर से धक्के खाकर लौट आते हैं। लंबी-लंबी कतारों में खड़े होते हैं। छात्र-छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।आधार कार्ड बिना बने ही वापस आ जाते हैं। आम पब्लिक ने जिलाधिकारी से आधार कॉर्ड केंद्र खुलवाने की मांग की है, जिससे लोगों को रोजमर्रा की परेशानियों से राहत मिल सके।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा