चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी की सराहनीय पहल


 


इटावा:- चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में डी0एल0एड0 तथा बी0एड0 के प्रशिक्षुओं के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा टेट और सुपरटेट के लिए निशुल्क अतिरिक्त कक्षाओं को प्रारंभ किया गया है।इसकी जानकारी कॉलेज के प्रबंध निदेशक और जसवंतनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने देते हुए बताया कि इन कोर्स के लिए और बच्चों के भविष्य के लिए टेट और सुपर टेट ही एकमात्र ऐसी समस्या है जिसे पास करने के लिए इन बच्चों को काफी तैयारी करनी पड़ती है जिसके लिए बच्चों को कोचिंग सेन्टर जाकर इन परीक्षाओं से संबंधित मार्गदर्शन लेना पड़ता है । अतः विद्यालय प्रबंधन ने यह फैसला लिया कि वह इन परीक्षाओं को कॉलेज में ही निःशुल्क कराकर इन प्रशिक्षुओं को भविष्य के लिए तैयार करेंगे। क्योंकि इनका भविष्य इन परीक्षाओं से ही निर्धारित होगा। अनुज यादव ने कहा कि मैं इस कार्य के लिए कॉलेज के निदेशक डॉ0 संदीप पांडेय और शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष नितिन आनंद के प्रयासों की सराहना करता हूं इससे न केवल बच्चों को बिना किसी असुविधा के उचित मार्गदर्शन मिलेगा वरन समय रहते वो इन परीक्षाओं के लिए तैयार हो जाएंगे। इसका एक उद्देश्य शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकते हुए बच्चों को उचित सुविधाएं उप्लब्ध कराना भी हैं।इन कक्षाओं के लिए विद्यालय शिक्षकों के अतिरिक्त भिन्न-भिन्न कोचिंग शिक्षकों की व्यवस्था की गईं है। बच्चों ने भी विद्यालय प्रबंधन के इस निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था की सराहना की और धन्यवाद दिया।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक