बिजली विभाग की लापरवाही से पति-पत्नी मौके पर मौत


 


बिजनौर:- बिजनौर के ब्लॉक किरतपुर गांव गाजीपुर कुम्हड़ा मैं बिजली विभाग का बड़ा कारनामा उस वक्त सामने आया जब पति पत्नी बारिश की वजह से अपनी टीम की छत के नीचे बैठकर बारिश रुकने की इंतजार कर रहे थे तभी घर के पास खड़े पोल के तारों में फाल्ट हुआ और उसका तार  टीन की छत पर गिर गया जिससे  पूरे घर में करंट फैलने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई बिजली विभाग के घोर लापरवाही के चलत चार मासूम बच्चों के सर से मां-बाप का साया उठ गया और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और उन्होंने पति पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वही मासूम बच्चों के परिवार के भरण-पोषण के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता  का आश्वासन दिया।


रिपोर्टर:- लोकेन्द्र चौधरी