इटावा:- बलरई फीडर पर जो सरकारी नम्बर उपलब्ध है वो पिछले दस माह से अधिकारियों की लापरवाही से बन्द है वो नम्बर 9411832658 जो कि अभी तक सी यू जी नम्बर चालू नहीं हैविद्युत सबस्टेशन बलरई से ग्रामीण क्षेत्र में दी जाने वाली बिजली की बदहाल आपूर्ति से उपभोक्ता में गहरी नाराजगी है फीडर पर तैनात एस एस ओ किसी भी व्यक्ति का फोन नहीं उठाते है24 घंटे में बमुश्किल 8से 10 घंटे की आपूर्ति हो पा रही है बलरई क्षेत्र में तो और भी स्थिति खराब है यहां तो फाल्ट के नाम पर कटौती और ज्यादा हो रही है बलरई मैं तो बमुश्किल 8से 10 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है विद्युत सबस्टेशन बलरई पर कार्यरत संविदा कर्मचारी एस एस ओ व लाइनमैन की लापरवाही से घंटों तक तो फाल्ट ही सही हो पाता है और यदि फाल्ट शाम को 5:00 बजे के बाद हो जाए तो पूरी रात गर्मी में गुजारने को मजबूर होना पड़ रहा है कटौती का आलम है है कि बिजली कब आएगी और कब जाएगी इसकी कोई सही जानकारी ही नहीं हैl
लाइनमैनो की निरंतर लापरवाही से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं गर्मी के साथ होने वाली बारिश के बाद उमस बढ़ गई है जिस कारण घरों में महिलाओं व बच्चों का बुरा हाल है बारिश के मौसम में बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है लेकिन लाइनमैन की लापरवाही से उपभोक्ताओं को यह सब झेलना पड़ रहा हैl
अधिशासी अभियंता सैफई विद्युत वितरण खंड ने सभी लाइनमैनओं को साफ निर्देश दिए थे कि वह रात में सब स्टेशन पर रुके लेकिन विद्युत सब स्टेशन पर रात्री में एस एस ओ के अलावा और कोई रुकना नहीं चाहता है अधिशासी अभियंता के आदेश को एस एस एस ओ व लाइनमैन हवा हवाई कर अपनी मनमर्जी चला रहे हैं इसकी परेशानी उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ती है अगर लोकल का ही कोई लाइनमैन इस रात्री में वविद्युत स्टेशन पर तैनात करB दिया जाए तो इससे काफी
निजात मिल सकेगीl
बीते 24घण्टों से बलरई क्षेत्र में रात्रि में बिजली ना आने से ग्रामीणों को भारी परेशानी हुई हैl
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक