गांव अहिरका की प्राथमिक पाठशाला में बरसात के कारण हुआ जलभराव
गांव के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य ने कहा जल्द ही पानी को निकलवाया जाएगा
जींद:- पिछले दो दिनों से जिला जींद में हो रही बरसात के कारण गांव अहिरका की राजकिय प्राथमिक पाठशाला में जल-भराव हो जाने के कारण इसमें शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहो जल-भराव के कारण आज स्कूल में कक्षाएं नही लगी। इसी गांव के वरीष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजपाल देशवाल ने बताया कि प्रारभिंक तौर पर प्रशासन को अवगत करवाया गया है तथा पंचायत विभाग के उपमंडल अधिकारी को जल-निकासी के लिए सुचित किया गया है तथा वैक्लपिक तौर पर कक्षाए चौपाल में लगाने की व्यवस्था कि है। उन्होने बताया कि इस पाठशाला के दोनो और तालाब लगते है जिस कारण बरसात में जलभराव की समस्या हो जाती है।
रिपोर्टर:- परमजीत गुलाब सिंह