बदायूं:- मुख्यालय पर आज सोनभद्र में प्रियंका गांधी को रोकने पर विरोध प्रदर्शन किया और एडीएम प्रसासन को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष साजिद अली, महासचिव आओंमकार सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डा. शैलेश पाठक ने अपने दल बल के साथ तमाम कार्यकर्ताओं को लेकर सलीम इकबाल शेरवानी के बदायूं आवाज से नारेबाजी करते हुए सभी कार्यकर्ता मालवीय आवास तक पहुंचे वहां बैठकर उन्होंने धरना प्रदर्शन किया कुछ देर बाद एडीएम प्रशासन व सीओसिटी धरना स्थल पर आए तो सभी कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी के बीच उन्हें ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई कि प्रियंका गांधी जी को तुरंत रिहा किया जाए व सोनभद्र पीड़ितों से उनकी मुलाकात कराई जाए। व मृतक के परिवारजनों को 25 - 25 लाख रुपए एवं एक एक सरकारी नौकरी वतौर मुहावजे दी जाए। यह भी आह्वान किया गया कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो हम सभी कांग्रेसी जन मंगलवार को जेल भरो आंदोलन करेंगे। इस मौके पर साजिद अली, डॉ. शैलेश पाठक, राकेश वर्मा, ठा. ओंकार सिंह, बफती मियां, जितेंद्र कश्यप आजम खां, अनवर खान, असरार अहमद, दीपक गुप्ता, मोहम्मद हारुन सुधीर अग्निहोत्री, मकबूल फैशल, जाहिद गाजी, आदि कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- मनोज कुमार गुप्ता