बच्चों के घर/खेत-खलिहान में लगाये गए फलदार पौधे


 


बदायूँ:- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की मंशानुरूप आज संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय/प्राथमिक विद्यालय रायपुर धीरपुर में बच्चों के घर पर फलदार पौधे लगाए गए।


जिलाधिकारी की मंशा है कि यदि बच्चों के घर, खेत-खलिहान में यदि पौधे लगाए जाएं तो निश्चित ही विद्यालय की अपेक्षा पौधे सुरक्षित रहेंगे; क्योकि विद्यालय सार्वजनिक स्थल होने के कारण विद्यालय समय उपरान्त पौधों के नष्ट होने की आशंका रहती है।


इसी क्रम में आज संविलियन विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिश्चन्द्र सक्सेना ने ग्राम धीरपुर में तनु शाक्य, वरुण , भारती के घर ब खेत मे आम, अमरूद, जामुन , पपीता के फलदार पौधे अभिभावकों की उपस्थिति में उनके हाथों लगाए गए। और इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी बच्चों के साथ अभिभावकों को दी गयी। यहाँ बता दे ग्राम धीरपुर के राममूर्तिलाल के परिवार का विद्यालय के प्रति अपार सहयोग रहता है। इनके द्वारा विद्यालय को समय समय पर हर सम्भव सहयोग मिलता रहता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस परिवार का आभार भी प्रकट किया।


पौधरोपण के समय राममूर्तिलाल, गोमती शाक्य, तनु, वरुण, भारती, जयदेवी आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अनुसार आने वाले समय में विद्यालय में अध्ययनरत ग्राम रायपुर ब धीरपुर के साथ गढ़ा, मेल्हा ब अंगदपुर नियमित रूप से उपस्थित रहने वाले बच्चों के घर फलदार पौधे रोपित किये जायेंगे।


रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता