मुरादाबाद:- जनपद के थाना नागफनी थाना क्षेत्र के गुड़िया मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया। जब देर रात्रि बारिश के कारण कच्चे मकान की छत गिर गई।जिसमें नीचे सो रहे परिवार के 7 लोग दब गए, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
दरअसल बरसात के कारण कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। देर रात्रि गुड़िया बाग़ में तेज बारिश ने एक परिवार को अपना शिकार बनाया। गरीब परिवार हर रोज की तरह देर रात्रि अपने कच्चे मकान में सो रहा था तेज बारिश के कारण जर्जर छत भरभरा कर घर में सो रहे परिवार के ऊपर गिर गई। मकान की छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए जिन्होंने आनन-फानन में मकान में दबे लोगों को एक एक कर बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर दो बच्चों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार अभी भी जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर:- सुधीर गोयल