बरेली/मीरगंज:- राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया इस गोष्ठी में प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तोमर ने छात्राओं को संबोधित किया और कहा कि विभिन्न प्रकार की सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हेल्पलाइन नंबर्स को मुंह जबानी याद रखें और किसी प्रकार का संकट होने पर तुरंत ही संबंधित हेल्पलाइन पर कॉल करें।इस अवसर पर शिक्षिका अमृता आर्य ने बच्चों को स्वस्थ एवं पूरी तरह से फिट रहने के उपाय बताएं। जीव विज्ञान प्रवक्ता स्नेह कुमार कुशवाहा ने छात्राओं से कहा कि वे अपने आपको अपनी सुरक्षा के लिए हर तरह से सशक्त रखें क्योंकि कब कौन सी परेशानी आ जाए यह किसी को नहीं पता तथा उन्होंने सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की बालिका सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान के साथ साथ सामाजिक सुरक्षा के उपाय भी बताए इस अवसर पर रश्मि गंगवार सुनैना अंजली सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा