बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान कवच की हुई शुरुआत


 


मेरठ:- एल इंटरनेशनल स्कूल में आज बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत कमिश्नर ने दीप प्रज्वलित कर की। कमिश्नर ने बालिकाओं को सुरक्षा के गुण सिखाए और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए जागरूक होने की अपील की । कमिश्नर ने कहा सभी बालिकाएं सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा के गुण सीखे और अपनी सुरक्षा कवच तैयार करें। तो वही अभियान में शामिल होने पहुंचे एसपी देहात ने भी बालिकाओ को क्राइम से बचने के लिए हमेशा जागरूक रहने को कहा। एसपी देहात ने बताया कि आज के समय में समाज में तरह-तरह के क्राइम बढ़ रहे हैं । जिनसे हमें हमेशा अपने आप को सुरक्षित रखना है। एसपी देहात ने बालिकाओं को बताया कि किसी भी परेशानी से बचने के लिए खुलकर अपने माता पिता से वार्ता करें और अपने लिए एक सुरक्षा कवच तैयार करें । ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके सरकार द्वारा चलाया जा रहा है यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक हर स्कूल में चलाया जाएगा। जिसमें बालिकाओं को अपनी सुरक्षा के लिए क्या क्या उपाय करने चाहिए उन सब से अवगत कराया जाएगा।


रिपोर्टर:- आकाश मलिक