आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घूम रहे छुट्टा जानवर


 


इटावा:- इटावा जनपद से निकलने वाला आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज चैनल नंबर 116 चौपला कट के पास 2 गोवंश एक्सप्रेस वे की लखनऊ की तरफ जाने वाली लाइन पर घूमते हुए दिखे करीब आधे घंटे तक वह एक्सप्रेस वे पर टहलते रहे और गाड़ियां उन से बचते बचाते निकलती रही अगर किसी गाली की निगाह इन गोवंश से हट जाती तो आप सोच सकते हैं की हादसा कितना भयंकर होता गोवंश की मौत तो होती ही साथ में गाड़ी में सवार लोगों की जिंदगी के दांव पर लगी होती आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बड़ी टोल की कीमत देने के बावजूद भी एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा के नाम पर सेवाएं कागजी कार्यवाही नजर आ रही है धरातल पर शून्य दिख रहा है कहने को तो एक्सप्रेस पेपर सुरक्षा टीमों की पैनी नजर रहती है लेकिन सवाल यह उठता है 1 घंटे से यह गोवंश एक्सप्रेस वे पर मौत बनकर घूम रही है।


रिपोर्टर:-राजेन्द्र कुमार